ज्योतिष और आपका व्यवसाय

ज्योतिष - आपके करियर को तय करने के लिए एक प्रभावी उपकरण।   

किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है.  एक अच्छा रोजगार अथवा करियर आपको न केवल आपको आर्थिक रूप से सक्षम करके आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है |  एक अच्छा करियर आपका बहुआयामी व्यक्तित्व को भी उभारता  है तथा आपको समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्ति के रूप में स्थापित करता है। 
ऐसे में यह आवश्यक हो जाता  की हम एक ऐसे करियर का चुनाव करें , जिसके फलस्वरूप हम अपने उन सभी पहलुओं का फायदा उठा सके जो हमें एक सफल करियर से प्राप्त हो सकता है।

अब प्रश्न ये उठता है की क्या हम अपना करियर खुद तय कर सकते है ? ऐसा प्रश्न इसलिए दिमाग में आता है  क्यूंकि कई लोग अपने करियर को ले करके असमंजस की स्थिति  रहते है। 
ये असमंजस कुछ इस तरह  होती है -
करियर की शुरुआत के पहले की स्थिति -
1 . कौन सा करियर मेरे लिए अच्छा रहेगा ? उदाहरण के तौर पर जैसे आप ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन कर रखी है और उसके बाद आप आईटी के क्षेत्र में जाना चाहते है। ऐसे में अक्सर आप  ऐसे दोराहे पर होते है जहाँ आप ये अंदाज़ा नहीं लगा पातें है की कौन सी राह आपको एक बेहतर करियर देने में सहायक होगी। 
2 . कई सारे इंजीनियरिंग के छात्र एडमिनिस्ट्रेटिव कोर्स करने के बाद इंजीनियरिंग  के क्षेत्र से हटकर एडमिनिस्ट्रेटिव के क्षेत्र में अपने करियर का चुनाव करते है| 
3 . कई लोग अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करने में लग जाते है और IAS स्तर की परीक्षाओं में जुट जाते है| इस बीच उन्हें कई अवसर प्राप्त होते है जिससे वह अपने करियर में आगे बढ़ सकते है| पर कई परीक्षार्थी ना ही  IAS की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाते है और ना ही उस दौरान मिले करियर से सम्बंधित अवसरों का लाभ उठा  पाते है जिसके कारण उनके करियर के क्षेत्र में काफी अंतर आ जाता है| 

करियर के दौरान आने वाली समस्यायें -

कई बार आपने महसूस किया होगा की आपने जो करियर चुना है आपकी दिलचस्पी उस काम में है नहीं और उसके कारण आप अपने काम को पूरे मन से नहीं कर पा रहे है| जिसके फलस्वरूप आपको करियर में  वह वृद्धि नहीं हो पाती जो होनी चाहिये | 

कई बार मन में विचार आते है की जॉब को छोड़कर कोई उच्च शिक्षा की जाये|   लेकिन ऐसे विचार के साथ ये ख्याल आना स्वाभाविक है की क्या आप उच्च शिक्षा के बाद अपने करियर को उस प्रकार से ढाल पाएंगे जैसा की आप चाहते है !

कई बार आपके मन में यह प्रश्न उठता है की जॉब चेंज करें या न करें| क्यूंकि ऐसा अक्सर पाया गया है कि कई लोग अपनी जॉब तो चेंज कर लेते है लेकिन उसके बाद वह वापस से अपनी पुरानी कंपनी में आना चाहते है।  कैयो के साथ ऐसा भी हुआ है की जैसे ही उन्होंने जॉब चेंज की और दूसरी कंपनी ज्वाइन की ; ज्वाइन करने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें जॉब से इस्तीफा देना पड़ा है। 

करियर से संबंधित ऐसी द्वंद्व और दुविधाओं वाली परिस्थितियों में अगर आपके पास  कोई ऐसा मार्गदर्शन करने वाला हो जो आपकी करियर से सम्बंधित इन दुविधाओं पर अंकुश लगा सके।
ऐसा कोई जो करियर के  चुनाव सम्बंधित सही समय और सही दिशा को निर्धारित करने में सहयोग कर सके।  ऐसा माध्यम  आपके करियर में वृद्धि के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध हो सकता है| 

ज्योतिष भी एक ऐसा प्रामाणिक माध्यम है जिसके उपयोग द्वारा आप अपने करियर से संबंधित निर्णयों को  बेहतर तरीके से ले सकते है|  

अब हम बात करेंगे कि ज्योतिषीय आधार पर आपके करियर में वृद्धि के लिए वह कौन से महत्वपूर्ण भाव तथा योग है जो आपके करियर में वृद्धि के लिए सहायक सिद्ध हो सकते है| 
 1 . सम्बंधित वर्ग कुण्डलियों   2. महत्वपूर्ण दशाये  3 . उचित गोचर आपके करियर में वृद्धि  के लिये महत्वपूर्ण है।
 उसके साथ ही यदि वर्तमान समय में आपकी जन्मकुण्डली के अनुसार केन्द्र और त्रिकोण की दुशायें चल रहीं हो तो यह भी  व्यवसाय में वृद्धि के लिये अच्छा समय माना जाता है|